रक्षाबंधन पर अपनी बहन को गिफ्ट देना चाहते हैँ तो अभी सबसे अच्छा गिफ्ट सोने का आइटम देने का है सोने के दामों मे गिरावट से रक्षाबंधन पर बहनो को देने के लिए सबसे पसंदीदा गिफ्ट बनकर आया हैँ
आप भी अपनी बहन को रक्षाबंधन पर सोने का गिफ्ट देना चाहते हैँ तो हम आपको सोने के लेटेस्ट भाव आज यहाँ बता रहें हैँ ताकि आप भी अपनी प्यारी बहन को सोने का गिफ्ट दे सके तो आइए जानते हैँ सोने के ताज़ा भाव
सोने के भाव वैसे तो रोज बदलते रहते हैँ लेकिन पिछले दिनों मे सोने के भावों मे काफ़ी गिरावट लगातार देखने को मिली हैँ
केंद्र सरकार द्वारा सोने के ऊपर लगने वाले सीमा शुल्क मे कमी की घोषणा बजट मे की और इसका सीधा लाभ सोने की खरीददारी पर आपको मिलने वाला है तो आप जान ले अभी सोने के भावों के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी
सोने के भावों मे लगातार बढ़ोतरी
सोने के भावों मे बदलाव प्रतिदिन होता रहता हैँ और सोने के भाव घरेलू बाजार से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली घटनाओं पर निर्भर करते है और जहाँ सोने मे टैक्स कटौती पर 5000 रूपये तक की कमी देखि गई थी लेकिन पिछले सात दिनों के पैटर्न मे सोने मे लगातार तेजी देखि जा रही हैँ
भारतीय घरेलू बाजार मे सोने की मांग मे कमी के बावजूद सोने के दामों मे बढ़ोतरी देखि जा रही हैँ और जहाँ 11 अगस्त को 24 कैरेट सोने के दाम 68550 रूपये प्रति 10 ग्राम थे उनमें अब काफ़ी बदलाव हुआ है और 7 दिन मे काफ़ी तेजी देखि गई हैँ
सोना खरीदने के लिए उपयुक्त समय
बढ़ते सोने के भावों को देखते हुये यह सोना खरीदने के लिए उपयुक्त समय है विश्व मे फैली अशांति के समय सोना हमेशा सुरक्षित निवेश माना जाता हैँ और वर्तमान हालातो को देखते हुये सोने मे और बढ़ोतरी हो सकती हैँ इसलिए सोना खरीदने का अभी उपयुक्त समय हैँ
रक्षाबंधन पर आप अपनी बहनो को एक सुरक्षित तोहफा देना चाहे तो सोना अभी सबसे अच्छा विकल्प हैँ और आप अपने परिवार के अन्य सदस्यों या निवेश के लिए सोना खरीदना चाहते हैं तो अभी आपके लिए अच्छा मौका है
आज यह रहे सोने के भाव
सोने के आज के भाव की बात करें तो आज सोने में तेजी रही और कल के मुकाबले सोने के भाव में सीधे ₹1200 की तेजी देखी गई है
24 K सोने के भाव 16 अगस्त को 7,0020 प्रति 10 ग्राम थे तो वहीं 17 अगस्त को बढ़कर 7,1230 रुपए पर पहुंच गए हैं
इसी तरह 22 कैरेट सोने के भाव में भी तेजी देखने को मिली है 22 कैरेट सोने के भाव में भी 17 अगस्त को बड़ी तेजी देखने को मिली है
16 अगस्त को 22 कैरेट सोना 6,6690 ₹ प्रति 10 ग्राम में बिका है वही 17 अगस्त को 22 कैरेट के भाव में भी तेजी होकर 22 कैरेट 10 ग्राम के भाव 6,7840 पर पहुंच गए हैं
यह थी सोने के ताजा भाव की जानकारी और पिछले महीने के मुकाबले सोने के भाव में इस बार अभी भी कमी है लेकिन लगातार जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है इसे देखते हुए आप रक्षाबंधन के मौके पर सोने की खरीद कर सकते हैं